Rewari: यहां के बास रोड स्थित ब्राइट साइन स्कूल Dharuhera में चोरों ने बीतीरात को सेंध लगा दी। चोर स्कूल से 35000 रुपए नगदी, हार्ड डिस्क, डिवीआर व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में स्कूल संचालक नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने धारूहेड़ा में प्राइवे स्कूल बनाया हुआ है। रात को उसके स्कूल में चोर घुस गए तथा स्कूल के कार्यालय से 35000 रूपये नकदी, हार्ड डिस्क व अन्य सामान चोरी कर ले गये। Dharuhera
सुबह पता चला: पुलिस को दी शिकायत में संचालक ने बताया कि जब सुबह स्टाफ स्कूल में आया तो चोरी का पता चला। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। Dharuhera
















