Dharuhera: पैकारी हत्या कांड में हथियार उपलब्ध करवाने वाला ढाई साल बाद काबू

धारूहेडा: पैकारी की हत्या में हथियार उपलब्ध करवाने वाला काबू
धारूहेडा: पैकारी की हत्या में हथियार उपलब्ध करवाने वाला काबू

हत्या के आरोप में पुलिस 7 आरोपियों को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
Dharuhera: थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने पैतारी काडं के मामले में आरोपी को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी अरुण उर्फ़ वरुण उर्फ़ कर्ण के रूप में हुई है।

 

बता दे कि 22 मई 2021 की रात के समय धारूहेडा के वार्ड 4 में कुछ बाइक सवार युवक धारुहेडा के वार्ड न. 04 निवासी कंवर सिंह उर्फ पैकारी पुत्र घमंडीलाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना के तुरन्त बाद परिजन घायल युवक को रेवाड़ी अस्पताल में लेकर गए थे। जंहा डाक्टरो ने कवंर सिंह उर्फ पैकारी को मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर थाना सैक्टर-6 धारूहेड़ा में हत्या व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में 07 आरोपी खेमचंद, नवीन, विशाल उर्फ़ हरियाणा, प्रीतम उर्फ़ गुल्लू, अजय उर्फ़ इक्का, रवि उर्फ़ सुन्नु व योगेन्द्र उर्फ़ विष्णु को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

जो पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी विशाल उर्फ़ हरियाणा ने बताया की वारदात में प्रयोग की गई अवैध देशी पिस्टल व रोंद वह सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी अरुण उर्फ़ वरुण उर्फ़ कर्ण से खरीद कर लाया था।

दिल्ली से किया काबू: जो आरोपी अरुण उर्फ़ वरुण उर्फ़ कर्ण काफी दिनों से फरार चल रहा था। जो इस मामले में पुलिस ने को आरोपी अरुण उर्फ़ वरुण उर्फ़ कर्ण को भी दिल्ली से काबू कर लिया है।