धारूहेडा: धारूहेडा के हनुमान मंदिर से सेक्टर चार होते ही सुभाष चौक तक पानी की निकासी के लिए नपा की ओर नाला तो खोद दिया है, लेकिन पिछले एक माह से कार्य अधर में पडा हुआ है.
गुस्साए लोग सोमवार को नपा चेयरमैन कंवर सिंह व सचिव प्रवीन छिकारा से मिले. गुस्साए लोगो ने चेतावनी दी है अगर एक सप्ताह मे पाईप दबाने का कार्य नहीं किया तो जाम लगाने को मजबूर होगेHaryana news: धारूहेडा- तावडू -सोहना रोड होगा फोरलेन, मिलेगी जाम से राहत, सफर होगा आसान
दीपक मुकदम, अनिल कुमार, राजेंद्र, पंकज व संजय ने बताया कि नपा की ओर से पिछले साल हनुमान मंदिर से सेक्टर चार होते ही सुभाष चौक तक पाईप लाईन दबाने का प्रस्ताव पास किया गया था. ताकि धारूहेडा के पानी को बाहर निकाला जा सके. नपा की ओर से नाले की खुदाई करके पाईप लगाने का टेंडर भी दिया जा चुका है. ठेकेदार की ओर से नाले की खुदाई करके पाईप तो वहां पर लाकर पटक दिए है. लेकिन खुला नाला लोगो के समस्या बना हुआ है.
बारिश में घरो में घुसता है पानी: पानी निकासी नही होने के सेक्टर छह चार के बीच बने रोड के आस पास बने मकानो व दुकानो मे पानी घुस जाता है. लोगो जलभराव को लेकर परेशान है. सडक पर अधूरे कार्य के चलते सुबह शाम जाम भी लग रहता है.
मिल चुकी है शिकायत
लोगो की शिकायत मिल चुकी है. ठेकेदार को बोल दिया गया है. जल्द से कार्य को पूरा करे तो लोग परेशान नही हो.
जेई हरिश कुमार नपा धारूहेडा