धारूहेड़ा: भिवाड़ी से लगातार आ रहा रसायन युक्त पानी सेक्टरवासियों के लिए नासूर बना हुआ है। पानी को रूकवाने के लिए आरडब्लूए (RWA-Sector 4- Dharuhera) की ओर से रविवार 2 जुलाई को (Meeting on Sunday) मेन गेट के पास सुबह 8 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि अगर हमें इस समस्या का समाधान चाहिए तो एकजूट होना पडेगा। प्रशासन के सामने अपनी मांग रखने के लिए एकजूटता बहुत जरूरी है। इसी के चलते रविवार को बैठक रखी गई है।
Rewari: धारूहेड़ा में ढाबा संचालक से एक लाख की रंगदारी मांगने वाला रिमांड पर
किया जाएगा मंथन: रसायुक्त पानी का लगातार धारूहेडा में आने से सेक्टर ही नहीं धारूहेड़ा के कई गांवो की जमीन बंजर हो चुकी है। लगातार आ रहे पानी से जीना बेहाल हो गया है।
बैठक में मंथन किया जाएगा कि आगे पानी को रोकने के लिए क्या करना चाहिए। आरडब्लूए ने सेक्टरवासियो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक मे पहुंच कर अपने सुझाव दें।Rewari: सीएम फ्लाइंग की अवैध अहातों पर मारी रैड, मची अफरा तफरी
पिछले चार साल प्रशासन की ओर जब भी पानी ज्यादा आता तो यही आश्वसन देकर टाल दिया जाता है कि बात की जा रही है। लेकिन आजतक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। अगर एकजूट होकर अपनी मांग प्रशासन तक नहीं पहुंचाई तो आने वाले समय में हम इस पानी से परेशान होकर सभी बेघर हो जाएंगें।
आरडब्लूए के मेंबर (RWA Team)
प्रधान: नरेंद्र यादव
उप्रप्रधान : मनीम सिंह
सचिव : भारत भूषण राणा
सहसचिव : हवा सिंह यादव
कोषाध्यक्ष : राजपाल
कार्यकारिणी मेंबर: रामनिवास, यशवंत सिंह, खेम चंद कोशिक व नरेश कुमार है।