Dharuhera: कस्बे में शुक्रवार को धारूहेडा के 30 से अधिक गांवो कें ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो गया। मुआवजे की मांग को लेकर धारूहेडा सरपंच एसोसिएश्न के प्रधान प्रतिनिधि कार्तिक यादव की अगुवाई में सीएम के नाम ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि किसाने की 80 फीसदी गेंहू की फसल खराब हो गई है। करीब आधे घंटे हुई ओलावृष्टि से सरसो की फसल पूर्णतया जमीन पर बिखर गई है। ओलावृष्टि से गांव जोनियावास, रोजका, जीतपुरा, फदनी, खटावली मालाहेडा, ढाकिया, खरखडा, मालपुरा, आकेडा, कापडीवास, गटाल, महेश्वरी, राजपुरा, ततारपुर, खलियावास सहित करीब 30 से ज्यादा गांवा की फसल खराब हो गई है।
बारिश से हुई तबाई से किसान परेशान है। पूरे साल की मेहनत खराब होने से किसान बडे परेशान है। किसानो ने विशेष गिरदावरी करवाते हुए ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलाने की मांग की है।
इस मोके पर सरपंच आकेडा अशोक कुमाार, सरपंच मिनाक्षी, मीना, धमेंद्र, सुभराम, रमेश, तरूण, बलराज, लक्ष्मण, जयसिंह, रामकिशन, विरेंद्र, रोहित यादव,हरकेश, सतीश्, राकेश राव, अनिल यादव एडवोकेट, रणधीर सिंह, अनिल मालाहेडा, चांद सिंह आदि मोजूद रहे।