धारूहेडा: यहां के वार्ड 10 स्थित देव नगर में बृहस्पवितार रात को एक सफाई कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रमिक धारूहेडा दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी में करीब 10 साल से कार्यरत था।रेवाडी में सांडो ने महिला प्रोफेसर को उठा उठा कर पटका, हाल गंभीर
थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि यूपी के आगरा के गांव दयालबाग के रहने वाला अनिल कुमार कुमार यहां पर किराये के मकान पर रहता था। उसके पत्नी भी यहीं रहती थी। अनिल डयूटी के अलावा कपडों पर प्रेस का कार्य करता था।रेवाड़ी से दुल्हन फरार, सहेली के साथ कोसली में गई थी बाजार
उसकी पत्नी दूसरे कमरें में सो रही थी जब का उसकी पत्नी की आंख तो वह कमर में गई तो वह पंखे से लटका मिला। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सोंप दिया है।

















