Dharuhera: सेक्टर 4 Dharuhera में आये दिन हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सेक्टर चार धारूहेड़ा की आरडब्लूए ने प्रधान नरेंद्र यादव की अगुवाई में बडा फैसला लिया है। सेक्टर चार में केवल रविवार को छोडकर बाकी छह दिन कबाडी की एंट्री बदं रहेगी। यदि इन दिनों में कबाडी सेक्टर में पाया गया तो उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि सेक्टर चार में गेट पर सुरक्षा तैनात होने के चलते चोरी की वारदातें नही थम रही है। सेक्टर में UNKNOWN लोग प्रवेश कर रहे है इतना ही नहीं अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। सेक्टर चार आरडब्लूए की बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया है सेक्टर चार में केवल रविवार को ही कबाडी की एंट्री वैध रहेगी।Dharuhera
बाकि दिन यानि सोमवार से शनिवार को कबाडी की एंट्री पर सेक्टर चार में रोक लगा दी है गई। अगर यदि रविवार को अलावा किसी दिन कबाडी का प्रवेश मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इस बार आरडब्न्ल्यूए ने थाना सेक्टर छह को अवगत करवाया दिया गया है। आरडब्ल्यूएक ओर से जगह जगह इस संबधी इतिहार भी लगाए गए है।Dharuhera

















