Dharuhera: रोटरी क्लब Bhiwadi व Aptive कंपनी ने करवाया PHC का जीर्णोद्धार

रोटरी क्लब व कंपनी ने करवाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार
रोटरी क्लब व कंपनी ने करवाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार

Dharuhera : रोटरी क्लब भिवाडी व  Aptive  कंपनी धारूहेड़ा की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC Dharuhera)  धारूहेडा का जीर्णोद्धार किया गया है। काम पूरा होने के बाद नपा उपेचयरमैन अजय जांगडा, एमडी अमिताभ माथुर व क्लब के गवर्नर बृजमोहन अग्रवाल ने रिबन काट कर शुभारंभ किया।

रोटरी क्लब व कंपनी ने करवाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार
रोटरी क्लब व कंपनी ने करवाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार

रोटरी क्लब भिवाड़ी ने एक्टिव कंपनी के सहयोग से जच्चा बच्चा वार्ड बनवाया गया तथा सारे नए इक्वीप्मेंट्स भी दिए । इसके साथ चिकित्सा केंद्र में लाकिंग टाइल्स, ग्रीनरी, सोलर पैनल , मरिजो के बैठने के लिए व्यवस्था एवं मरम्मत व रंगाई पुताई इत्यादि कर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का जीर्णोद्धार किया है।

इस मौके पर पार्षद राहुल जोशी, एमडी अमिताभ माथुर, नवजोत सिंह, अरविंद , डायरेक्टर संजय नैथानी, लोकेश कौशिक , संजय, हरीश गौड़, क्लब के गवर्नर बृजमोहन अग्रवाल, योगेश जैन, आर सी जैन, नीरज , वीना यादव, सरजीत यादव, हरीश पालीवाल, संजय गुलाटी, वीके कपूर, आरके भारद्वाज, महिंदर जांगड़ा, हरीश सिंहल, राजकुमार यादव मोज़ूद रहे। केंद्र प्रभारी डॉ जय प्रकाश ने इस सहयोग के लिए आभार जताया।