Dharuhera : यहां के सेक्टर छह में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान में सेंघ लगा दी। चोर मकान से करीब 5 हजार रूपए नकदी व हजारों रूपए के जेवरात चोरी कर ले गए। जब मकान मालिक ड्यूटी से घर लोटा तो उसकी नींद उड गई।
थान सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर छह के रहने वाले अनूप ने बताया कि वह मानेसर कंपनी मे जॉब करता है। वह ड्यूटी गया हुआ था। जब शाम को घर लोटा तो मकान के मैन गेट का ताला टुटा हुआ मिला। जब मैने मकान के अन्दर जा के देखा तो मकान के सभी कमरों के ताले टुटे हुए थे।
सारा सामान बिखरा हुआ था। जब मैने चैक किया तो मेरा बैंक के एटीएम कार्ड व पास बुक चांदी के सामान (दो गिलास, 5 चांदी सिक्के, 4 जोडी पाजेब व 5 हजार रुपये गायब मिले
CCTV में कैद हुइ फुटेज: जब मैने मेरे मकान के सामने विवेक कुमार यादव के मकान के सी सी टी वी कैमरे को चैक किया तो पाया कि चार अज्ञात लोग मेरे घर के अन्दर दो व्यक्ति दीवार कुदकर व 2 गेट का ताला तोडकर अन्दर जाते हुए दिखाई दे रहे है जिन्होने मेरे पडोसी विवेक कुमार यादव में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर नहीं कर पाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।