Dharuhera: मकान का किराया मांगने पर मिली धमकी

THANA DHR

Dharuhera: स्थानीय पुलिस ने किराया नहीं देने व किराय मांगने पर धमकी देने व झूठे केस मे फंसाने की धमक दी है। पुलिस न मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर छह की रहने वाली छोटी देवी पत्नि  सुरेश कुमार ने बताया उसने अपना मकान भीमसी पटटी, ग्राम बोहडा कला तहसील पटौदी के रहने वाली पुष्पलता पत्नि भूपेन्द शर्मा को जनवरी 2016 से किराये पर दिया हुआ है। महिला का कहना है किरायेदार ने 30 सिंतबर 2023 को 26,827 रूपये किराया दिया था।

फिलहाल 78,211 रूपये किराया बकाया है। किरायेदार की ओर 54,000 रूपये का चैक दिया तो बैंक मे राशि नहीं होने के चलते केसिल हो गया। Dharuhera

उसके बाद न तो वह बकाया किराय दे रहे तथा न ही मकान खाली कर रहे है। इतना ही जब भी किराया मांगते है हमें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Dharuhera