Dharuhera: जनहित कल्याण समिति ने पक्षियो के लिए रखे पानी के पात्र

BW1704DH01

धारूहेडा: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। पक्षियो के दाना-पानी के इंतजाम के  ( Janhit kalyan samiti) जनहित कल्याण  ​समिति की टीम ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। समिति के प्रधान कृष्ण कांत पांडेय ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बेज़ुबान जानवर पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं।Enertainmnet: पलक तिवारी ने शाहरुख के बेटे आर्यन से जुड़े खोले कई राज..

janhit
धारूहेडा: गर्मी के चलते पक्षियो के लिए मिटटी के पात्र बांधते हुए

हम सभी को अपने घरों और अपने प्रतिष्ठान में इनके लिए पानी के पात्र की व्यवस्था करनी चाहिए। समिति की ओर से सेक्टर छह स्थित जैन मंंदिर मेंं छह जगह, गढी अलावलपुर स्थिति रावमा विद्यालय में चार जगह, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में चार जगह पानी के पात्र लगाए गए।

IMG 20230416 WA0143
धारूहेडा: गर्मी के चलते पक्षियो के लिए मिटटी के पात्र बांधते हुए

IMD Weather Update: हरियाणा, दिल्ली समेत इन राज्यो मे पडेगी लू, जानिए कब मिलेगी निजात
इस मौके पर मालपुरा से सरंपच उषा देवी, गढी अलावलपुर से सरपंच उषा देवी, जिला पार्षद सुनीता देवी, रणधीर सिंह, डीके शर्मा, राजकुमार, हरिनाथ चौधरी, आनन्द मोहन, मनमोहन ओझा, शेषनाथ यादव, अशोक, बृजकिशोर, अंकित चंदन, रवि कुमार, जयकुमार, सियाकांत तिवारी, भूपेंद,   जसबीर, मलखान तंवर आदि मोजूद रहे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan