धारूहेड़ा: खिजूरी के पूर्व सरपंच Advoacte मुकेश के साथ हाथापाई व बतमीजी करने के आरोप में थाना धारूहेड़ा के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह को एसपी ने लाईन हाजिर किया है। वर्तमान में एसआई धर्मबीर सिंह को थाना धारूहेड़ा का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।Hero Motocorp ने लॉच की नई स्पोर्ट बाइक, Smart phone कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर
बता दे कि निखरी गांव हाईवे के पास कावडियो के लिए शिविर लगाया हुआ था। पूर्व सरपंच एडवोकेट मुकेश सिंह का आरोप है कि 14 जुलाई को थाना प्रभारी ने उसके साथ न केवल बतमीजी की वही हाथापाई भी की। वह अपनी कार में शिविर के पास खडे हुए थे। 15 जुलाई को बार एसोसिएशन की ओर से थाना प्रभारी को संस्पेड करने की मांग को लेकर एसपी से मिले थे।
एसपी ने इसकी जांच DSP साधना को सौंपी। 19 जुलाई को एसपी ने दोषी पाए जाने को लेकर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह को लाईन हाजिर कर दिया है।Haryana: इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, इस नंबर से आया कॉल
क्या कहते है थाना प्रभारी: जिस समय पुलिस गशत कर रही थी उस समय मुकेश व एक अन्य युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। दोनो को वहां से जाने के लिए कहा गया था। बहस जरूर हुई थी। कोई हाथापाई व बतमीजी नहीं की गई।
प्रहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेड़ा