Dharuhera NPA news: एक करोड का टैंडर, फिर भी धारूहेडा में कालोनियों में नहीं पहुंच रहा कचरा उठाने वाला वाहन

गुस्साए लोग मंगलवार को पहुंचे नपा कार्यालय, जताया विरोध
धारूहेडा: नपा की ओर डोर टू डोर कूडा उठाने के एक एजेंसी को करीब एक करोड का टैंडर दिया है। लेकिन ट्रेक्टर चालक की मनमर्जी के चलते वार्ड 16 से संतोष कालोनी व बास रोड पर कई कालोनियो में लगातार 10 दिन से डोर टू डोर कूडा नहीं लिया जा रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं होने पर गुस्साए लोग नपा कार्यालय पहुंचे तथा जमकर रोष जताया। वार्ड 16 की संतोष कालोनी निवासी सतपाल, राहुल, कृष्ण, डमरू, राजेद्र, राकेश, सुनील ने बताया कि 4 दिसंबर से कालोनी में कूडा उठाने वाला वाहन नहीं आ रहा है। 5 दिसंबर को शिकायत दी तो उस समय आश्वासन दिया गया था कि सुबह ट्रेक्टर आ जाएगा। 13 दिसंबर को भी नपा मे श्किायत की थी, लेकिन 10 दिन बीतने के बावजूद लगातार ट्रेक्टर कालोनी में कूडा लेने नहीं आ रहा है। गुस्साए कालानीवासी मंगलवार को दोबारा से नपा कार्यालय पहुंचे तथा विरोध जताया।

 

anil kumar
नोटिस दिया गया है: उपायुक्त के आदेश पर नपा में कचरा उठाने के लिए एक एजेंसी को टैंडर दिया है। जो भी शिकायतें मिल रही है, उनको ठेकेदार को बता दिया है। ठेकेदार की ओर से सही कार्य नहीं किया जा रहा है। इसकी लापरवाही को लेकर शिकायतें  उपायुक्त को भेजी हुई हैं। ठेकेदार की पिछले माह की पेयमेंट रोकी हुई है। दोबारा से नोटिस दिया गया है।
अनिल कुमार, नपा सचिव धारूहेडा