Dharuhera News: सेक्टर छह में शिव पुराण महाकथा 28 से

KATHA

Dharuhera News : यहां के सेक्टर छह में श्रीमद भगवत कथा समिति की ओर यहां के सेक्टर छह स्थित सामूदायिक केंद्र  में 28 जुलाई से 4 अगस्त शिवपुराण महाकथा का अयोजन किया जाएगा।

BHAGWAT KATHA 1

समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने बताया कि इस मौके पर कथावाचक बालकृष्ण महाराज पधार रहे है। कथा के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अति​थि नपा उपचेयरमैन अजय जागडा तथा विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी बाबूलाल लांबा मौजूद रहेगें।

इस मोक पर समिति के मेंबरो को जिम्मेदारी सौंपी गईं कथा रोजाना 3 से 7 बजे होगी। 4 अगस्त को पूर्ण आहुति के साथ कथ का समापन होगा। इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।