Dharuhera News: हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश रैली 16 को

AAKROSH RAILLY

Dharuhera News: बंगला देश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज की ओर 16 अगस्त को आक्रोश रैली निकाली जाएगी तथा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा जाएगा।

बता दे कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी अस्थिरता के दौर में हिंदू समाज के व्यक्तियों और विशेष रूप से महिलाओं और जवान बच्चियों के साथ पिछले कुछ दिनों से अनवरत बड़े स्तर पर अनाचार और अत्याचार करके उनकी नृशंस हत्याएं की जा रहीं हैं ।

\इसी के विरोध में सर्व हिंदू समाज “आक्रोश रैली” का आयोजन कर रहा है। 16 मार्च को नपा परिसर से आक्रोश रैली शुरू होगी तथा बाजार से होती हुई उपतहसील जाएगी। वहां पर नायब तहसीलदार कर्ण सिंह को ज्ञापन सोंपा जाएगा।