Dharuhera News: महेश्वरी गांव में हथियार के बल पर मेडिकल स्टोर पर नकदी व अन्य सामान लूट के मामले में 48 घंटे बीतने के बाजवूद कोई सुराग नहीं लगा है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में खरखडा के रहने वाले नवीन ने बताया कि उसने महेश्वरी की गोयल कालोनी में मेडिकल स्टोर किया हुआ है। वह अपने घर आ गया था तथा स्टोर पर यूपी के बदायु के रहने वाला साहिल बैठा हुआ था।Rewari news
16 अगस्त रात को करीब 9 बजे दो लडके अंदर आए और दो लडके दुकान के बाहर खडे थे । एक युवक ने सिर दर्द की दवा मांगी मैने उनको 3 दर्द की टेबलेट दी और उसने दवा के बीस रुपये मागे। उसने जैसे ही बीस रुपये दुकान के गल्ले में रखे तो उस युवक ने पिस्तोल उसकी कनपटी पर लगा दिया तथा कहा कि सारे पैसे दे दो नख्हीं तो गोली मार दूंगा।Rewari news
उसने दुकान से फेसवास, फोन पर फीयुम, पाऊडर, कन्डोम और गल्ले से करीब 28 00 रूपए लेकर बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने आमर्ज् एक्ट, लूट के आरोप में चार युवकों पर मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।Dharuhera News
जाचं अधिकारी एसएसआई सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही लूटरों को काबू कर लिया जाएगा।Rewari news