Dharuhera News: यहां के वार्ड 7 में जय बाबा सैयद ट्रस्ट की ओर से बाबा मोहन राव का तीसरा विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव के बेटे निशांत ने दीप प्रज्जलित कर जागरण का शुभारंभ किया।
ट्रस्ट के प्रधान गोविंद ने बताया बाबा के जागरण में संध्या चौधरी व रविंद्र बैसला सिहत कई कालाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। सुबह बाबा की आरती के बाद प्रसाद वितरित किया। रातभर बाबा के भजनों पर श्रऋालु नाचते नजर आए।
बाबा जागरण के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बडी संख्या में श्रऋालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौक पर नपा उपचेयरमैन अजय जांंगडा, ईश्वर पहलवान, विकास, प्रवीण,खेमचदं, सुनील, जितेंद्र, रामनिवास, बलजीत, आशिश, कमल, जितेंद्र, योगेश, केलाश, सचिन, विशाल, फूल सिंह, मनोज सेन आदि मोजूद रहे।
















