Dharuhera News: श्री श्याम सेवा समिति, सेक्टर-6 एवं समस्त श्याम भवन धारूहेड़ा की ओर से प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव सेक्टर-6 थाना परिसर के सामने शनिवार रात को आयोजित किया जाएगा। समाजसेवी बाबूलाल लांबा बतौर मुख्य अतिथि मोजूद रहे। Dharuhera News

लांबा ने दीप प्रज्वलित कर संकीर्तन महोत्सव को शुभारंभ किया। राजस्थान व हरियाणा से आए कलाकारो ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। श्री श्याम सेवा समिति के मेंंबर लाला राजपूत ने बताया कि जयपुर से आयुष सोमानी, अलवर से विजय पंजवाणी और कमल काका, हिसार से नन्नू ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। Dharuhera News
रात श्री श्याम के भजनों पर श्रऋालु नाचते नजर आए। श्री श्याम बाबा की झांकिया निकाली गई। रविवार को को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रऋालुओं प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, राजेश, कर्मबीर, एवरन चौधरी, अंकित, मोनू, डीके शर्मा, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।

















