Dharuhera News: गोगापीर मेले के उमडी भीड

गोगापीर मेले के उमडी भीड
गोगापीर मेले के उमडी भीड

Dharuhera News : दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित पुलिस थाना परिसर के निकट बने गोगापीर मंदिर में मंगलवार को मेले में बडी संख्या में भीड़ उमड़ी। छड़ी लेकर गोगा बाबा का गुणगान करने वाले गोगा बाबा के अनुयायी नाचते गाते हुए मेले में पहुचे।

 

मेले में उमडी भीड़ में पहुचे श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर मन्नत मागी। दूर-दूर से आए लोगों ने पारम्परिक रूप से गोगा बाबा की छड़ों के आगे बच्चों का मुंडन करवाया और अरदास मागी। Dharuhera News

मेले में उमड़ी भीड़ के लिए मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। हाईवे स्थित मोगापीर मंदिर में हर साल मेला भरता हैं। मेले में दूरदराज से श्रऋालु पहुंचते है।Dharuhera News