Dharuhera News: घर में सो रहे दंपति पर पत्थरों से हमला, विरोध किया तो मिली धमकी . Video

JONAWAS DR SURENDER
घर में सो रहे दंपति पर पत्थरों से हमला, विरोध किया तो मिली धमकी

जाते जाते कहा कि 5 लाख व 100 गज का प्लाट दे देना, नहीं तो जान से मार देंंगे
धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बे में बदमाशो का कहर बढता ही जा रहा है। कस्बे के गांव जोनावास में गुरूवार रात को गांव के एक युवक ने तीन युवको के साथ घर पर पत्थर फैंक दिए।

 

जिससे उसके घर के सीसे टूट गए। इतना ही नहीं जब उसने विरोध किया तो उसे जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एक युवक नामजद सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान: ECI

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मेंं जोनावास के रहने वाले सुरेंंद्र कुमार ने बसाया कि वह गांव के बाहर जीतपुरा मार्ग पर मकान बनाकर रह रहा है।

Thana Dhr

रात का गावं निवासी पकंज अन्य तीन युवकों के साथ मेरे घर पर आया तथा मेरे गेट पर पत्थर व ईंट फैंकें। जिसके चलते उसके घर के सीसे भी टूट गए है। डर के चलते वह बाहर नहीं आया।

 

पंकज ने कहा 5 लाख रूप्ए व 100 गज का प्लाट उसे दे देना नहीं तो तूझे जान से मार देंगे। आरोपी कार में सवार होकर आए थे तथा पुलिस आने की सूचना पाकर वहां रात को फरार हो गए।

EV Policy Approved: भारत में ही बनेंगी इलेक्ट्रिक कार, ई-पॉलिसी को मिली हरी झंडी, जानिए क्या होगा फायदा

मामला दर्ज कर जांच शुरू: युवक ने रात को डायल 112 पर फोन किया तो वहां पर पुलिस पहुंची। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तब तक वे वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने धमकी देने व घर मे पत्थर फैंकने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धारूहेडा: गांव जोनावास में बदमाशो ने फैंक पत्थर