Dharuhera news : बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार और रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज ने शुक्रवार को आक्रोश रैली का आयोजन किया।
यह रैली नपा कार्यालय शुरू होकर उपतहसील पहुंची तथा वहां पर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार कर्ण सिंह को सौंपा गया।
बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से हिंदू, बौद्ध, और अन्य धर्मों के लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। इस दौरान लक्षित हत्याएं, लूटपाट, आगज़नी, और महिलाओं पर अत्याचार जैसी घटनाओं ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है।
धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों और मंदिरों के विध्वंस ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। सर्व हिंदू समाज की ओर से निकाली गई इस आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
रैली का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के प्रति विरोध दर्ज कराना और भारत सरकार से इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की मांग करना है ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।