हादसों को न्यौता दे रहा बास रोड पर टूटा खंबा, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं
धारूहेडा: सुनील चौहान। विद्युत निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते नंदरामपुर बास रोड पर रामगर के निकट टूटा हुआ बिजली का खंभा हादसों को न्योता दे रहा है। सबसे अहम बात तो यह है दोबार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। बुधवार को एक पिकअप से बिजली का खंभा टकरा गया। जिससे गाडी का सीसा भी चटक गया।
वार्ड 14 की पार्षद पूजा देवी, अनिल कुमार, नवीन अगिनहोत्री, प्रेम फोजी, राजकुमार, ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह, कर्ण सिंह, सुरेश कुमार ने बताया कि चार दिन से बास रोड पर रामनगर के निकट बिजली का खंभा झुका हुआ हैं। मुख्य मार्ग होने के चलते यहां से दिनरात बडी संख्या में वाहन गुजरते है। दिन में तो जैसे तेसे वाहन चालक इस खंबे से वाहन को बचा लेते हैं लेकिन रात के समय यह वाहन चालकों के लिए परेशारी बना हुआ है। बुधवार सुबह सुबह एक स्कूल बस भी खबे से बाल बाल बच गई, वही दोपहर एक पिकअप का सीसा चटक गया। लोगो की ओर से शिकायत के बावजूद इस खंबे को ठीक नहीं किया गया है। धारूहेडा के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया शिकायत मिल चुकी है, जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।