Dharuhera: नंदरामपुर बास में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

नंदरामपुर बास में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
नंदरामपुर बास में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Dharuhera: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंदरामपुर बॉस के स्कूल प्रांगण में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया। स्कूल प्राचार्य अजय यादव ने बताया कि बाहवी में 86 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 22 में सूची में नाम दर्ज करवाया ।

 

कॉमर्स की छात्रा चांदनी ने94 फीसदी अंक लेकर प्रथम, प्रिया ने 91.6 फीसदी अंक लेकर दूसरे व छात्रा तनिषा 89.2 फीसदी अंक लेकर तीसरे पर रही। 34 छात्रो ने 75% से अधिक अंक हासिल करने सभी को सम्मानित किया गया।

 

इस मौके पर आशीष, रविंद्र, अशोक, नवीन, रामनिवास, महेंद्र, मुकेश, दीप, सोनिया, सीमा, सरिता, पूनम, शशी, निर्मला, पार्वती, कविता, गीता आदि मौजूद रही।