धारूहेडा: ओद्योगिक कस्बा धारूहेडा मे व्यापार मंडल की प्रधान राजू की अगुवाई में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुकानदारो से कल यानि 15 अप्रैल को दुकान बदं रखने की अपील की।Bhiwani Double Murder: मुस्लिम युवको की जलाकर हत्या में शामिल व ईनामी बदमाश काबू
प्रधान राजू मसानी से बताया कि कोरोना काल से पहले हर महीन 15 व 30 तारिख को मार्केट बंद कर जाती थी। लेकिन उसके बाद बंद नहीं की जा रही है। अब दोबारा से मंडल की ओर से 15 व 30 तारिख को मार्केट बंद रखी जाएगी।
प्रधान ने बातया कि अगर 15 व 30 तारिख को संडे होता है तो बाजार खोला जाएगा तथा इसके अगले दिन बाजार बंद रहेगा।
Accident: सडक हादसे में सीमा सड़क संगठन के जवान की मौत
उन्होंने दुकानदारो ने महीने में दो बार बाजार बदं करने का आहृवान किया। इस मौके पर उपप्रधान अमित सोनी, सचिव राजू, रजत जैन, मंगल अ्ग्रवाल, लोकेश, आशु, राकेश, भरत यादव, कमल, टेक चंद, राजबीर निगांनिया आदि मौजूद रहे।
















