सुनवाई नही होने से परेशान परिजन सोमवार को पीएचसी पर देगें धरना
धारूहेडा: यहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में चिक्त्सिक की लापरवाही से से मा बेटी की जान चल गई। पीडित एक माह से न्याय केे लिए सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
गुस्साए परिजन सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पर विरोध प्रदर्शन कर धरना देगेंRashtriya Swayamsevak Sangh : इन प्रस्तावो पर होगा फोकस, यहां पढिए पूरी डिटेल्स
बता कि धारूहेडा के रहने वाले मनीष सेनी ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था। 7 फरवरी को उसकी पत्नी व बच्ची की मौत हो गई।
उसने इसकी शिकायत पीएचसी प्रभारी डा जयप्रकाश को दी। उन्होंने उसे सीएमओ के पास भेज दिया। महिला की बोर्ड टीम से पोस्टमार्टम करवाया गया। प्रथम दृश्यता में डाक्टर ने डिलीवरी के चलते दोरान लापरवाही से मौत होना बताया गया।
……….
धरने पर बैठेगें परिजन: पीडित मनीष सेनी ने बताया कि चिकित्सक की लापरवही से जज्चा व बच्ची की मौत हुइ है। स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करवाने की बजाय उसे इसे भूलने की बात कह रहा है। दोषिया पर कार्रवाई होनी चााहिए। सोमवार को पीएचसी पर धरना दिया जाएगा। बोर्ड टीम ने रिपोर्ट में कहा है कि चिकित्सक की लापरवाही से यह मौत हुई है।
……….
बोर्ड टीम से पोस्टमार्टम करवाया गया। विभाग को इस बावत बताया हुआ है। अब जो रिपोर्ट आएकी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जयप्रकाश, पीएचसी प्रभारी धारूहेडा