Dharuhera, Best24News, हरियाणा में उत्तराखंड समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन 2 मार्च (रविवार) को किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन बास रोड, आजाद नगर में किया जाएगा।
उत्तराखंड समिति के अध्यक्ष और राजपूत महासभा धारूहेड़ा के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस साल, सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा,

जिसमें समिति के सदस्यों के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों द्वारा उत्तराखंडी होली गीतों, लोकगीतों और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
समिति ने कस्बे में समाज से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया है, और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपप्रधान सुरेंद्र मोहन, महासचिव कमल विष्ट, कोषाध्यक्ष सनद ध्यानी और सचिव सुनील रावत भी मौजूद थे।

















