धारूहेडा: यहां के कापडीवास मोड पर आधा दर्जन युवको ने एक कर्मचारी पर कतिलाना हमला कर दिया। इतना ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने द्वारकाधीस सोसायटी आरडब्लूए के प्रधान धर्मेंद्र, धर्मेंद्र प्रधान के भाई अशोक , प्रधान के गाडी चालक अशोक व पांच अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बाबा बालक नाथ आज भरेंगे तिजारा में नामांकन: जानिए कौन कौन दिग्गज होगें चुनावी सभा में शामिल
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में अरावली हाइट्स अपार्टमेंट, सेक्टर 24, धारूहेड़ा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह पिछले 4-5 साल से इस सोसाइटी में रह रहा है। वह वित्त मंत्रालय भारत सरकार में अधीक्षक के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में गुरुग्राम में कार्यरत है।

वह 29 अक्टूबर को अपने रविंद्र से मिलने कापडीवास भिवाड़ी मोड आया था। जब में करीब रात 11 बजे जैसे ही वहां से जाने लगा तभी द्वारकाधीस आरडब्लूए के प्रधान धर्मेंद्र धर्मेंद्र प्रधान के भाई अशोक , प्रधान के गाडी चालक अशोक व पांच अन्य युवको मुझ पर जानलेवा हमला बोल दिया।VIRAL: स्टंट करना पडा महंगा ? इंस्टाग्राम पर मशहूर होने के चक्कर में पहुंच गए जेल!
लात घूसों और मोटे लकड़ी के डंडों से जमीन पर गिरा कर मुझे जान से मारने के इरादे से पीटने लगे। अशोक जो की धर्मेंद्र प्रधान का ड्राइवर है उन्होंने मुझे लात और मुक्के मारे, धर्मेंद्र प्रधान ने मेरे राइट जबड़े पर मुक्का और पीठ पर द्वारकाधीस सोसायटी के प्रधान ने किया कातिलाना हमला, मारपीट सीसीटीवी में हुई कैद मारे।क्या बाबा को टक्कर दे पाएगा इमरान खान, तिजारा में हुई आतिशबाजी , जानिए क्या है कांग्रेस का दाव
वह लहुलहुहान होकर गिर गया। मारपीट की वारदात सीसीटीवी पैट्रोल पंप कैद हो गई है। उसे निजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरेंद्र का आरोप है इस सोसायटी में उसका मकान है जिसपर रिपेयरिंग की जा रही है। प्रधान धमेंद्र ने इससे पहले भी उसे धमकी दी थी, जिससे रेवाडी एसपी को शिकायत दी गई थी।
















