BREAKING NEWSDHARUHERADHRAM-KARM
Dharuhera: मंदिर स्थापना दिवस पर हवन व भंडारा 12 को

Dharuhera : धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर चार स्थित शिव मंदिर परिसर में सेक्टरवासियों की ओर से मंदिर स्थापना दिवस पर 12 अगस्त को हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कमेटी प्रधान सूबेदार चंद्रबोस बताया कि दस साल पहले सेक्टरवासियों से सहयोग से मंदिर बनाया गया था। आज मंदिर में बडी संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे है। सेक्टरवासियों के सहयोग से 12 अक्टूबर को सुबह हवन तथा दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमेटी के मेंबरों का जिम्मेदारियां सोपी गई है। इस मौके पर आरडब्लूए सेक्टर चार के प्रधान नरेंद्र यादव, धर्मपाल, राजबीर,रंगराज,लालचदं गुप्ता, राजबीर सिंह, कैलाश मौजूद रहे।