Dharuhera: कस्बे की कालोनी से एक युवती गायब (Missing) हो गई। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी श्किाकायत ेंमै सुमन ने बताया कि वह रानियाकी गाँव तहसील तावडु जिला नुँह का रहने वालो । फिलहाल किरायेदार निरंजन कालोनी महेश्वरी में रह रहा है।
उसकी बहन 18 साल घर पर ही रहती है। 19 अप्रैल करीब वह टैम्पु ठीक करवाने के लिए मिस्त्री के पास गया था तब मेरी बहन घर पर ही थी। मेरा छोटा भाई का फोन आया कि बहन कई गायब हो गई।
उसने रिश्तेदारी व आस पास में तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मुगशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।