Dharuhera: घटाल की छात्रा सानिया ने लहराया परचम

धारूहेडा: घटाल स्कूल में मेधावी को समानित करते हुए व सानिया छात्रा
धारूहेडा: घटाल स्कूल में मेधावी को समानित करते हुए व सानिया छात्रा

Dharuhera: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुर्जर घटाल के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन (Gatal school news) करते हुए परीक्षा 12 वे परीणामें सफलता का परिचय दिया।

प्राचार्य अजीत सिंह ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 26 में से 12 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। छात्रा सोनिया ने 471 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान, पूजा ने 91.2 फीसदी अंक लेकर स्कूल में दूसरे व मनीषा 90% लेकर तीसरे स्थान पर रही।

soniyaजिले में टॉप में छाई सानिया: रेवाडी जिले की 12वी कक्षा के परिणा में छात्रा सोनिया ने 471 अंक लेकर 10 जिले की टॉप 10 सूची में नाम दर्ज कराया। स्कूल में छात्रा का स्वागत किया गया।

 

 

विद्यालय की 26 में से 25 विद्यार्थियो ने (Rewari News)  प्रथम श्रेणी हासिल की। उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी को बधाई दी। छात्रा सानिया को स्कूल प्रबधन व अभिभावको की ओर से सम्मानित किय गया।