Dharuhera: RWA सेक्टर चार की आम बैठक एक सिंतबर को

MEETING

Dharuhera : यहां के सेक्टर चार आरडब्लूए की बैठक रविवार एक सिंतबर (Sector 4 Dharuhera RWA Meeting) को गेट नंबर एक पर होगी।

आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि मिटिंग का मकसद, सेक्टरवासियसों को सेक्टर में चल रहे विकास कार्य के बारे में सभी को सूचना देना तथा सेक्टर में हो रही किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में सेक्टर वासियों से सुझाव लेना है।

बैठक में आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा।