धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे के गरीब नगर में बनाया गया कूडा डेपिंग यार्ड लोगो के लिए आफत बना हुआ है। प्रतिबंध के बावजूद यहां पर न केवल धडल्ले से कूडा डाला जा रहा है, वही बार बार आग लगा दी जाती है।
Rewari Crime: दुकानदार ने लगाया चोरी व सामान बाहर फेकने का आरोप
बुधवार को एक बार फिर कूडे में आग लगा दी गई। जबकि पिछले डेढ माह मे इससे पहले पांच बार आग पहले लग चुकी है।
45 दिन मे छठी बार आग: नपा की ओर से गरीब नगर मे कूडा डालने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
Haryana: पशुपालकों पर सूखे की मार, तूडे के दाम छू रहे आसमान
लेकिन कूडा उठाने वाली एजेसी की ओर से धडल्ले से यहीं पर कूडा डाला जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि कूडे में बार बार आग लगा दी जाती है।
8 मार्च से 19 अप्रैल तक इस कूडे में छठी बार आग लगी है। गरीब नगर के लोगो का कहना है जानबूझ कर कूडे में आग लगाई जा रही है ताकि कूडे को उठाना नहीं पडे। कूड में आग लगाने से गरीब नगर, गौशाला व खेल स्टेडियम अभ्यास कर रहे युवा भी परेशान है।
















