धारूहेडा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 29 को-Best24News

धारूहेडा: जेन समाज, जैन शिक्षा परिषद की ओर से रविवार, 29 मई(free camp om  Sunday) को मुख्य बाजार स्थित जैन मंदिर के संत निवास में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।

जानकारी देते हुए रजत जैन ने बताया कि शिविर में ईसीजी, ब्लैड प्रैशर, यूरिन टैस्ट आदि टेस्ट किए जाएंगे। शिविर में गुर्दा रोग एव किडनी ट्रांसप्लाट विशेषज्ञ डा सहिल जेन, पेट लेबर विशेषज्ञ डा रिकेंश कुमार बंसल, हृदय रोग विशेषज्ञ डा रोहित गोयल, रक्त रोग विशेषज्ञ डा संतोष राउत अपनी सेवाए देंगे। कैंप की तैयारियो को लेकर जैन शिक्षा परिषद के प्रधान विपिन जैन, जैन समाज के प्रधान निवेश जैन, जैन समाज के सचिव मुकेश जैन व खजांची गौरव जैन को जिम्मेदारियां सौपी गई।