Dharuhera: औद्योगिक कस्बे मे चोरी की वारदातें नही थम रही है। यहां के रामनगर से चोर कमरे से बुधवार रात को चार मोबाइल चोरी कर (Mobile chori) ले गए। जब वे सुबह उठे तो चोरी का पता चला।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में अलवर के बानसूर के गांव हर्जिका की ढाणी के रहने वाले योगेश ने बताया कि वे रामनगर (Dharuhera) में किरोय पर रह रहे है। वह, उसका दोस्त विकास मीणा, नरेश कुमार सैनी व रोहिताश सैनी रात को कमरे मे सोये हुए थे।
जब वह सुबह उठा तो उसका फोन गायब मिला। उसके बाद उसने दोस्तों को जगाया तथा चैक किया तो उनके फोन भी गायब मिले। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलि ने चार फोन चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर (FIR at Dharuhera) जांच शुरू कर दी है।