Dharuhera: औद्योगिक कस्बा स्थित कुतबी की ढाणी में गेंहू की पुलियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली में भयंकर (Fire in Dharuhera) आग गई जिससे सारी पूलियां जलकर राख हो गई। किसान ने दमकल विभाग को सूचना के लिए दो बार प्रयास किया, लेकिन उनका नंबर ही नहीं लगा।
किसान सुरेंद्र ने बताया कि वह खेत से पुलिस को ट्रेक्टर ट्राली में लोड करके दूसरी जगह ले जा रहे कि अचानक खेत से गुजर रही बिजली की तारों में हुई स्पार्किंग से उठी चिंगारी से पूलियों में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने भयकर रूप घारण कर दिया। किसान ने अपने स्तर पर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। आग से ट्राली के दोनों टायर भी जल गए।