Dharuhera: शराब पीकर घर में घुसा, मारपीट करते हुए दी धमकी

THANA DHR

Dharuhera: यहां की बेसटेक सीटी में एक युवक जबरदस्ती घर में धुस आया। उसने न केवल मारपीट की वहीं जान से मारने की धमकी भी दी। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में बेसटेक सीटी के रहने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि एक मई रात को वह, उसके पिता व उसका चाचा संजय घर पर थे।

रात को करीब 8 बजे एक स्कारपियों उनके घर के पास आकर रूकी। स्कारपियों से धारूहेड़ा का रहने वाला दीपक यादव उतरा तथा गंदी गन्दी गाली गलोच करने लगा। उनके मना करने के बावजूद घर के अन्दर घुस गया तथा

उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जाते जाते उसने जाने मारने की धमकी दी। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मारपीट, धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है