Dharuhera: दो गांवो से विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी

दो गांवो से विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी
दो गांवो से विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी

Dharuhera: औद्योगिक कस्बे में ट्रासंफार्मर चोरियोंं पर अंकुश नही लग पा रहा है। एक बार फिर चोर (Masani News)  मसानी व जोनावास स्थित ट्रांसफार्मरों से आयल व कॉपर (Rewari Crime)  चोरी कर ले गए।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जौनवास के एसडीओ आशिश मित्तल ने बताया कि चोर मसानी के पास 25 केवीए ट्रांसफार्मर से आयल व कॉपर चोरी कर ले गए। मीटर रीडर रामपाल जब वहां से गुजरा तो उसने ट्रांसफार्मर (Transfer chori)  नीचे पडा मिला।

 

उसने विभाग को सूचना दी। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 74 रूपए आंकी गई है। वही दूसरी ओर चोर जोनावास से भी एक ट्रांसफार्मरों से आयल व कॉपर चोरी कर ले गए। जब रात को बिजली गुल हुई तो चोरी का पता चला।

सरपंच प्रीतम ने निगम को सूचना दी। चोरी हुए सामान की कीमत 45 हजार बताई गई है। पुलिस ने एसडीओ की शिकायत में पर दो ट्रासंफार्मर चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।