सीएम विंडो पर शिकायत, थाना धारूहेडा पुलिस ने किया मामला दर्ज
Dharuhera: जमीन पर लोन देने का झांसा देकर जमीन हडफने के आरोप में थाना धारूहेडा पुलिस ने तहसीदार, बैंक मैनेजसर सहित सात लोगो पर धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामला सीएम (cm Windo) विंडो पर शिकायत देने के बाद दर्ज हुआ है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में कापडीवास निवासी राजबाला पत्नी यशविन्द्र ने बताया था कि मेरा पति खेती -बाडी का काम करता है और मेरे नाम 3 कनाल 1 मरला धरती गांव कापडीवास तहसील में है। मेरे पति यशविन्द्र का जिले सिह पुत्र नत्थूराम निवासी गांव मालपुरा व नरेन्द्र पुत्र बनवारी निवासी गांव राबडका तहसील तिजारा जिला अलवर (Alwar news) दोस्ती थी।
27 फरवरी 2013 को में मेरे पति ने जिले सिहं से 15 लाख रूपये उधार लिये थे। जिसकी एवज में मैंने अपनी जमीन 3 कनाल 1 मरला जिले सिह को रहन की थी। जिसकी एवज मे एक रहननामा तहसील धारूहेडा में तैयार हुआ था जो रकम 15 लाख रूपये मेरे पीएनबी (PNB )खाता धारूहेडा मे आई थी।
उसके बाद जिले सिह व नरेन्द्र सिह जो कि आपस में दोस्त थे और आपस में लेन-देन व प्रोपट्री का कारोबार करते थे। मेरे पति से चैक बुक जिले सिह को सौप दी उसके बाद जिले सिह मैरे खाता मे 2013 से 2017 तकरीबन 50-60 लाख रूपये का लेन-देन कर लिया।
16 जुलाई.2014 को जिले सिह ने मेरे पति व मुझसे मेरे घर पर आकर कहा कि आपकी रहन अवधि 28.05.2014 को पूरी हो चुकी है और आपका पेसा अब तक वापिस नही आया है। इसलिए रहननामा दोबारा (Crime News)से लिखवाना पडेगा।
मैने व मेरे पति ने कहा कि आप तहसील मे रहननामा लिखवा लेना मै अपने पति के साथ आकर हस्ताक्षर कर जाउंगी। सुनियोजित षडयंत्र रचकर रहननामा की जगह अपने साथियो तत्कालीन तहसीलदार कृष्ण कुमार अमित कुमार एडवोकेट, नम्बरदार ,होशियार सिह (हाल मृतक) महेश्वरी, नरेन्द्र पत्र बनवारी लाल राबडका व अपनी पत्नी कमला देवी के साथ साजबाज होकर बैयनामा तैयार करवा लिया।
जिले सिह ने मेरी जमीन का नया रहननामा बनवाने की जगह बैयनामा अपनी पत्नी कमला देवी के नाम करवां दियां और मेरे खाते में मुबलिग 25 लाख रूपये का चैक जमा करवाकर उपरेाकत चैक की रकम मेरे खाते से (Dharuhera News) तत्कालीन बैंक मैनेजर सिंधवानी के साथ साजबाज होकर उपरोक्त रकम को निकलवा लिया ।
सीएम (CM Window) पास भेजी शिकायत के बाद थाना धारूहेडा पुलिस ने जिले सिह पुत्र नत्थूराम, कमला पत्नी जिले सिह निवासी गांव मालपूरा जिला रेवाडी व नरेन्द्र पूत्र बनवारी लाल निवासी गांव राबडका, बैक मैनेजर सिन्धवानी पीएनबी मालपुरा, अमित कुमार एडवोकेट व तत्कालीन तहसीलदार कृष्ण धारूहेडा जिला रेवाडी द्वारा धोखाधडी व जालसाजी करके जमीन को हडपने के आरोप में मामला दर्ज किया है।