Dharuhera: कस्बे के गांव डूंगरवास स्कूल से चोर रात को ताला तोडकर बेट्री व इनवेटर चोरी कर ले गए।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मेंशहबाजपुर खालसा निवासी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि वह विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि स्कूल में कार्यरत सफाई कर्मचारी सरोज देवी का फोन आया।
जिसने बतलाया कि स्कूल में मुख्यअध्यापक कार्यालय के एक दरवाजा का ताला टूटा है तथा कार्यालय के अन्दर रखी एक बैटरी व एक इनवर्टर गायब है। मै स्कूल मे पहुंचा तथा कार्यालय को चैक किया तो कार्यालय (Dharuhera News) के अन्दर रखी एक बैटरी व इनवर्टर गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है