Dharuhera: गांधी जयंति पर चलाया सफाई अभियान

Dharuhera
Dharuhera

Dharuhera: महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को नगरपालिका की ओर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान नपा अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

गांधाी जयंति पर चलाया सफाई अभियान
गांधाी जयंति पर चलाया सफाई अभियान

इससे पहले सफाई की महत्ता को लेकर भगत सिंह चौक से नपा कार्यालय पर सचिव प्रवीन छिकारा की अगुवाई में जागरूकता रैली भी निकाली। सफाई निरीक्षक प्रवीण पांचाल ने कहा स्वच्छता अभियान केवल एक दिन सफाई करने का अभियान नहीं है।

हमें नियमित सफाई करनी होगी। इस मौके पर सफाई प्रधान अनिल कुमार, जेई कोशल, लेखाकार राकेश, मनीष कुमार, सुपरवाईजर राजबीर, तेजपाल आदि मोजदू रहे।