Haryana News: धारूहेड़ा सीआईए थाना बंद

THANA DHR

धारूहेड़ा: सुनील चौहान।दिल्ली जयपुर हाईवे पर बढते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बनाई गई सीआईए टू धारूहेडा थाने को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

फिलहाल पूरी टीम को लोकडाउन के  चलते एसपी कार्यालय में रिजर्व रखा गया है। गौरतलब है कि धारूहेड़ा में औद्योगिक कस्बा होने, हाईवे पर बसे होने तथा बढते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 2005 में सीआईए सेक्टर छह में बनायाBREAKING NEWS गया था।

 

लेकिन तीन साल के बाद वहां से सीआइए थाने को बंद कर दिया गया था तथा वहां पर सेक्टर छह में पुलिस चौकी बना दी गई। उसकी के बाद सीआइए थाना धारूहेड़ा में बदं था।

लेकिन बढती जनंसंख्या व हाईवे पर अपराध बढने लगे तो दोबारा से 2014 में पुराने थाने की बिल्डिंग में सीआई टू थाना बनाया गया था। फिलहाल सीआइए थाने में 16 स्टाफ था।

कोविड के चलते स्टाफ का अभाव: कोविड के चलते स्टाफ का अभाव है। फिलहाल देश में फैली महामारी ही हमारे सामने प्राथमिकता है। सभी स्टाफ को कोविड के लिए रिर्जव रखा हुआ है। स्टाफ के अभाव के चलते फिलहाल सीआइए थाने कों बंद कर दिया गया है।