Dharuhera: भवन निर्माण व अतिक्रमण करने वालो के फिर काटे चालान

npa chalan 1

धारूहेड़ा:  कस्बे में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ धारूहेड़ा नगर पालिका अधिकारियों ने शनिवार को भी चालान काटने का अभियान जारी रखा। इस दौरान नंदरामपुर बास रोड पर दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ी वाले 8 के चालान काटे तथा ग्रेप 4 के चलते भवन निर्माण करने वाले दो लोगो के चालान किए। सफाई निरीक्षक विनय कोशिक का कहना है कि शहर में फिलहाल अतिक्रमण अधिक है।Diwali 2023: त्यौहार पर प्रकृति ने दी बडी सौगात, दीवाली पर रेवाडी को प्रदूषण से मिली राहत

NPA DHR 1

दुकानदार, रेहड़ी चालक चौक चौराहे, दुकान के आगे कई फीट तक अतिक्रमण कर आवाजाही में रुकावट पैदा करते हैं। दुकान से बाहर सामान रखकर रास्ता रोकने वालो के चालान काटे गए। मंगलवार को भी दरोगा शंकर, तेजसिंह, अनिल कुमार, प्रवीण पांचाल, राजबीर, वेदप्रिय आर्य, विकास ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था।Revent Dharuhera : रंगोली में विजेताओं को किया पुरस्कृत

वहीं लगातार तीन दिन से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान जारी है। टीम ने शुक्रवार को ग्रेप 4 के चलते भवन निर्माण करने वाले दो लोगो के 10 हजार के तथा दुकानों के सामान रखने वाले8 दुकानदारों के चालान किए।

जारी रहेगा अभियान: ग्रेप 4 के चलते भवन निर्माण पर रोक लगाई हुई है। त्योहार के चलते दुकानदार अतिक्रमण बढाने पर लगे हुए है। बार बार मुनादी के बावजूद अतिक्रमण बढता ही जा रही है। अभियान लगताार चलाया जाएगा।
प्रवीण छिकारा, नपा सचिव धारूहेड़ा