Dharuhera: बिन बरसात धारूहेडा में फिर आया भिवाडी का काला पानी

धारूहेडाः आसमान में बादल तो जरूर छाए है, लेकिन बरसात की एक बूंद भी नहीं आई। इसके बावजूद भिवाडी से बुधवार को धडल्ले से काला पानी छोडा जा रहा है। एक बार फिर बिन बरसात के ही सेक्टरो की गलिया व सडके दरिया बन गई है।REWARI: स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग, हाईटेंशन तार टूट कर गिरी

 

बता दे कि भिवाड़ी में हजारों की संख्या में उद्योग इकाईयां संचालित है जो अपनी कंपनियों का केमिकल युक्त गंदा पानी रीको और बीड़ा के नालों में छोड़ती है। यह पानी सीईटीपी प्लांट में जाकर जमा होता है। और वहां पर इसका शोधन किया जाता है लेकिन शहर के आसमान पर बादल छाते ही ये उद्योग इकाईया भारी मात्रा में अपना केमिकल युक्त गंदा पानी इन नालों में छोड़ती है।

KALA PANI 1
धारूहेडाः सेक्टर 4 & 6 मे जमा दूषित पानी

जिससे यह गंदा पानी ओवरफ्लो होकर धारूहेडा में आता रहता है । जिससे शहर के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का तोड़ अभी तक ना तो डीसी निकाल पाए हैं और ना ही राज्य सरकार की तरफ से इसका कोई समाधान हो पाया हैं

 

KALA PANI 3
Rewari: बुडौली पॉवर हाउस: बिजली 4 घंटे बंद रहेगी आज
फिर जमा काला पानीः यहां के सेक्टर चार व छह की सडक पर कंपनियों का बदबूदार और काला जमा हो गया है। सड़कों पर बिन बरसात के पानी आना यह कोई पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी रीको और बीड़ा के नालों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भरा है और इसके विरोध में हरियाणा के लोग सड़क पर उतर कर हाईवे तक जाम कर चुके है। लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया हैं।