Dharuhera: बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर निकाला बनवारा

ghodi 1

धारूहेड़ा: कस्बे के गाँव खरखड़ा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सतबीर सिंह ने अपनी दो बेटियों रीना व राजेश कुमारी का घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला। लड़की के ताऊ रतिराम बलवाड़िया ने कहा कि बेटियों किसी क्षेत्र मे कमजोर नहीं है।ghodi

हर क्षेत्र में उनका मार्ग दर्शन करें, ताकि वह हमारे क्षेत्र का प्रदेश व देश में नाम रोशन करें। दोनों बेटियों उच्च शिक्षित होने साथ ही यूजीसी के नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर शिक्षक के तौर पर समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रही है। गांव में अपनी शादी से पहले दूल्हे की तरह लड़की को घोड़ी पर सवार देखा तो मोहल्ले में हर किसी ने प्रशंसा की.13 साल बाद रेवाड़ी में बस स्टैंड बनाने की जगी उम्मीद, प्रशासन ने हटाए अवेध कब्जे

इस अवसर पर बलजीत, मंजीत, धनीराम, रोहतास, महेश बालवाड़ीया, सुनील सहित अन्य परिजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।