Dharuhera: कस्बे के गांव खरखडा में लोन नहीं भरने पर सीज की गई संपति पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। जब बैंक कर्मियों ने पूछताछ की तो उन्हें जान मारने की धमकी मिली।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मेें एयू बैंक भिवाड़ी के प्रबंधक व जयपुर के न्यु आतिश मार्केट मानसरोवर निवासी श्रवण सिंह ने बताया कि खरखडा निवासी यादव एटरप्राइजेज की ओर से 914. 22 गज जमीन पर बैंक से लॉन लिया गया था। समय पर लोन नही भरने पर बेंक की ओर से 05 अगस्त 23 को नोटिस देकर इतला किया गया।
इसके बाद भी जब लोन की राशि नही जमा करवाई तो आरबीआई के आदेश पर थाना (Dharuhera Police) धारूहेड़ा पुलिस की मोजूदगी में 22 सिंतबर को मौके पर सामान सूची, पंचनामा फोटोग्राफी विडियोग्राफी तैयार कर सम्पति पर ताले व सील लगवा दिये गये तथा सम्पति पर कब्जा नोटिस चस्पा किया गया । उक्त सम्पति बैक के विधिक कब्जे में ले ली गई।
जब बैंक कर्मी 20 अप्रैल 2024 को वहां गए तो तीन चार युवको ने जमीन पर कब्जा किया था। बेंक को नोटिस भी उखाड दिया। जब उनसे बातचीत की तो जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर धमकी देने व बैंक संपति पर अवैध कब्जे के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।