राममय हुआ धारूहेडा: श्रीराम के जयकारोंं से निकाली भगवा यात्रा

bass road BHAGWA YTRA

धारूहेडा: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को धारूहेड़ा में श्रीराम के जयकारों के साथ तीन स्थानों पर भगवा यात्रा निकाली गई।विहिप के संयोजक  जितेंद्र यादव अगुवाई में सुबह सेक्टर चार के शिव मंदिर के पास लोग एकत्रित हुए।Haryana: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘मनोहर’ तोहफा, बढेगी इतनी सैलरी sec 4

संयोजक ने श्रीराम के जयकारो के साथ भगवा य़ात्रा को रवाना किया। यात्रा में पुरूष, बच्चे व महिलाएं भी शामिल रही। यात्रा सेक्टर चार के शिव मंदिर से शुरू होकर सेक्टर छह, बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, सोहना रोड व नंदरामपुर बास रोड से होती हुई शिव नगर के श्रीश्याम मंंदिर में  जाकर स्माप्त

इस मौके धर्मपाल, सुभाष, डा प्रवीण, राजपाल, कृष्ण यादव, राजेश सैन, सतीश मास्टर, गोरव अग्रवाल, सोनू, विद्या देवी, रेनू शर्मा, सुंदर, रेखा आदि मौजदू रहे।