Crime News: दिल्ली के ट्रैक्सी चालक का हरियाणा के रेवाड़ी में मंगेतर के कमरें में लटका मिला शव

police dhr

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Crime News, Best24news

धारूहेड़ा: आकेड़ा गांव के नारायणपुर कालोनी एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी अजय कुमार (27) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि अजय की प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। Crime News

मृतक की बहन सविता कुमारी का आरोप है कि मुस्कान का किसी दूसरे लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सविता ने बताया कि अजय शनिवार को मुस्कान के गांव आकेड़ा उससे मिलने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।Crime News

file photo

इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। परिजन अजय की तलाश में आकेड़ा पहुंचे, जहां अजय का शव लड़की के कमरे में फंदे से लटका हुआ था और मुस्कान गायब थी।

नंवबर मे होनी थी शादी: अजय कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। अजय दिल्ली में एक कंपनी के लिए टैक्सी चलाता था। अजय का आकेड़ा में रहने वाली मुस्कान से प्रेम प्रसंग से चल रहा था। मुस्कान मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। Crime News

उनकी मंगनी भी हो चुकी थी। 11 नवंबर को पूरे सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शादी होनी थी। सेक्टर-6 थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।Crime News