Dharuhera : कापडीवास भिवाडी मार्ग पर टेंपों पलटा, चालक व क्लीनर घायल

ACCIDENT

धारूहेडा: भिवाडी कापडीवास मार्ग पर आरपीएस स्कूल के पास पीछे से एक बस ने टेंपो को टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गया तथा चालक व क्लीनर घायल हो गए। वारदात के बाद बस चालक बस सहित फरार हो गया।रेवाड़ी से गुजरने वाली तीन दि 2 ट्रेनें रहेगी रद्द: तीन ट्रेनो का बदला रूट, यहां देखे लिस्ट

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत जयपुर के विराट नगर के गांव तेवडी के रहने वाले हनुमान ने बताया कि वह तथा मुनीम कृष्ण हीरो कंपनी में मेटिरियल लेकर आए थे।Magician Shiv Kumar: विलुप्त होती जा रही है जादू की कलाएं
वे सामान खाली करने के बाद वे टेंपों से भिवाडी आ रहे थे कि आरपीएस स्कूल के पास पीछे से निजी बस ने उनको टैंपो को टककर मार दी। जिससे टेंपो पलट गया तथा दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।