Rewari: डीसी के आदेश हुए हवाई, एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

johad

धारूहेडा: ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में किस तरह आमजन की शिकायतों को रद्दी बनाकर फेंका जाता है, इसका जीता जागता उदाहरण गांव डूंगरवास में देखने को मिल रहा है।

दरअसल गांव के जोहड़ की पैमाइश एवं सफाई के लिए गांव के रहने वाले चंदरजीत यादव ने पिछले साल छह सितंबर को हरियाणा राज्य तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण में अर्जी लगाकर गांव के जोहड़ की पैमाइश और उसकी सफाई की मांग की थी। Dharuhera : दाखिले के लिए डोर टू डोर चलाया अ​भियान

अर्जी के बाद हरियाणा राज्य तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण ने उपायुक्त एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर इस शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया था। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी की ओर से मार्च महीने की नौ तारीख को धारूहेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

इन निर्देशों के बाद धारूहेडा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने सरपंच एवं ग्राम सचिव को पत्र लिखकर दोनों से लिखित में जवाब तलब किया था। जवाब दाखिल करने के लिए बीडीपीओ ने दोनों को एक सप्ताह का समय दिया था। लेकिन एक माह बीतने के बाद न तो जबाव दिया गया तथा न ही जोहड की सफाई करवाई गई।

Bhiwadi: अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की ठगी का करोड़ों रुपए का सामान जब्त, बदमाश गच्चा देकर फरार
क्या कहते है अधिकारी: इस बाबत एसडीओ को पत्र भेजा हुआ है। वहां से अप्रूवल मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
करतार सिंह, बीडीपीआो धारूहेडा