सुनील चौहान। धारूहेड़ा: दान कहने को तो दो अक्षर का शब्द है पर इसके मायने बहुत बड़े हैं। अपने अंतर में सृष्टि का सार छिपाए इसका अर्थ खोजें तो शब्द कम पड़ जाएं। महाभारतकालीन कर्ण ने याचक बनकर आए इंद्र को अपने कवच-कुंडल देकर विशाल मन का परिचय दिया।REWARI: बावल गोदाम में लगी भयंकर आग, छह धंटे में आग पर पाया काबू
एक नई उम्मीद ट्रस्ट के अध्यक्ष व गढी अलावलपुर के रहने वाले करीब 32 वर्षीय देवराज दामोदर ने अपनी आंखे दान की है। उन्होंने रेवाडी नागरिक अस्तपाल में फार्म भरकर सोंप दिया है।

देवराज दामोदर का कहना है वह करीब 6 साल से एक सामाजिक संगठन चल रहा है। वह संगठन के माध्यम से पोधारोपण, सफाई अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाकर कर लोगो को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।रेवाड़ी के बाद अब गुरूग्राम में भी नए बस स्टैंड का रास्ता हुआ साफ, जानिए कहां पर बनेगा
उसने बताया कि वह अपने ही परिवार को कई केस देख चुका है जिनकी आंखो की रोशनी जाने वे परेशान है। इसी के चलते उसे दिमाग के ये ख्याल आया किया वह किसी को अपनी आंखे दान करे ताकि उनको भी रोशनी नसीब हो सके।
उनकी इस सराहनीय पहल को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, डा रामपाल यादव, अशोक कोसलिया, राजकुमार सैनी, सावन सैनी, , लाला राजपूत, राजेश, सुनील जोधवाल, अतंर पाचाल ने बधाई दी।
















